सबसे ज्यादा गाज़ियाबाद के ये 21 हॉट स्पॉट पॉइंट आज रात से पूरी तरह से होंगे सील

ghaziabad twenty one-areas उत्तर प्रदेश के 15 जिले सील होंगे। आज से 13 अप्रैल तक यह जिले सील होंगे। कोरोना के फैलने की सबसे ज्यादा मामले इन्हीं जिलों से आ रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में तबलीगी जमात में बहुत सारे लोगों में कोरोना के पॉजीटिव रिपोर्ट आयी है। सील होने वाले जिलों में उत्तर प्रदेश का  गाज़ियाबाद जिला  भी शामिल है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने अपनी प्रेस वार्ता में बताया कि गाज़ियाबाद में 21 हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये. हॉट स्पॉट को सील कर आवश्यक वस्तुयें घर पहुंचाई जायेंगी। अब तक मिल रही छूट अब पूरी तरह खत्म होगी। प्रदेश में अब तक 345 कोरोना मरीज मिले, जिसमे तबलीगी जमात के 187 हैं. अभी तक 26 मरीज ठीक होकर घर गए.

ghaziabad twenty one-areas गाज़ियाबाद में इन  जगहों को किया गया पूरी तरह से सील :-

गाजियाबाद के हाईरिस्क या हॉटस्पॉट क्षेत्र….

1- राजनगर एक्सटेंशन
2- मसूरी
3- कौशांबी
4- शालीमार गार्डन एक्सटेंशन टू
5- वैशाली सेक्टर 6
6- शिप्रा अपार्टमेंट
7- फलेमिंगों ब्लॉक, सेवियर पार्क
8- खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
9- वसुंधरा बी-2
10- नाईपुरा, लोनी
11- जिला एमएमजी अस्पताल
12- जिला संयुक्त अस्पताल
13- जिला महिला अस्पताल
14- मालीपाड़ा, मसूरी
15- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, विजयनगर
16- दिल्ली गेट, नवयुग मार्केट
17- कलक्टेट और जिला न्यायालय परिसर
18- सीएमओ और सीडीओ कार्यालय
19- सुंदरदीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय
20- फार्चून रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन
21- कालकागढ़ी

Related Articles

Back to top button