तहसीलदार ने भाजपा सांसद के द्वारा की गई गुंडई के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट, मगर नहीं हुई अभी तक गिरफ्तारी
कन्नौज:सत्ता की हनक में बीजेपी के सांसद सरकारी कर्मचारियों को भी कुछ नहीं समझते इसका जीता जातता उदाहरण है कन्नौज के तहसीलदार को उसकी ही पत्नी और बेटी के सामने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पीट दिया।
क्या है पूरा मामला :
मामला कन्नौज का है तहसील दार के मुताबिक भाजपा सांसद ने उनके ऊपर गलत कार्य करने के लिए दबाव डाल रहे थे जिसको तहसील दार ने मानने से मना कर दिया जिसके बाद भाजपा सांसद अपने समर्थको के साथ उनके घर पर पहुंच गए और उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे तहसील दार को चोटे भी आयी थी .जिसके बाद तहसील दार अरविन्द कुमार रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है जिसमे भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ,सचिन वर्मा , सौरभ कटियार , और शिवेंद्र सिंह शामिल है और 20 से 25 अज्ञात लोगो खिलाफ भी रिपोर्ट लिखवाई है।
तहसील दार अरविन्द कुमार ने बताया कि अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है , उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी और कप्तान तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे जिसके वह भाजपा सांसद के समर्थको की कई गाड़ियां भी जब्त की गयी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :