बंद हुई तेजस एक्सप्रेस, IRCTC ने किया ये बड़ा ऐलान
आईआरसीटीसी ने लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का ऐलान किया है आईआरसीटीसी की ओर से जारी किये गए है।
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर से यार्ड में खड़ी होगी। दरअसल, इस ट्रेन को पैसेंजरों का टोटा है। इसलिए इसे चलाने वाली कंपनी ने इसे पटरियों पर दौड़ाने की बजाय यार्ड में ही खड़ी रखने का मन बनाया है।
आईआरसीटीसी ने लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का ऐलान किया है आईआरसीटीसी की ओर से बयान जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि कोरोनो वायरस महामारी के कारण ट्रैफिक कम होने के कारण से आईआरसीटीसी तेजस ट्रेनों के सभी प्रस्थान को रद्द करने का फैसला किया है।
लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 23 नवंबर से रद्द रहेगी। जबकि अहमदाबाद-मुंबई (82901/82902) 24 नवंबर से रद्द रहेगी। कोरोना महामारी की वजह से इन दोनों तेजस ट्रेनों का संचालन 19 मार्च, 2020 से स्थगित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन
तेजस एक्सप्रेस ने 17 अक्टूबर से परिचालन फिर से शुरू किया था
IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस 4 अक्टूबर, 2019 को शुरू की और अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद ने इस साल 19 जनवरी को शुरू की थी। कोरोना के प्रकोप की वजह से करीब सात माह तक निलंबित रहने के बाद, मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ने 17 अक्टूबर से परिचालन फिर से शुरू किया था।
इंदौर और वाराणसी के बीच काशी महाकाल एक्सप्रेस है
736 सीटों वाली इन ट्रेनों में कोरोना के प्रकोप से पहले 50-80 प्रतिशत तक टिकट कटते थे, जो कि इन दिनों सिर्फ 25 से 40 प्रतिशत पर थी। दो तेजस एक्सप्रेस सेवाएं भारतीय रेल की सहायक कंपनी, आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली गाड़ियों का पहला सेट है। तीसरी आईआरसीटीसी संचालित ट्रेन इंदौर और वाराणसी के बीच काशी महाकाल एक्सप्रेस है।
इससे पहले, आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस की सेवाओं को फिर से शुरू किया और कहा कि दो ट्रेनों में प्रत्येक वैकल्पिक सीट को सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए खाली रखा जाएगा। यात्रियों को कोच में प्रवेश करने से पहले थर्मामीटर से जांच की जाएगी और एक बार बैठने के बाद अपनी सीटों का आदान-प्रदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
तेजस को अगले आदेश तक निरस्त करने को पत्र लिखा
वही आईआरसीटीसी ने एडवांस रिजर्वेशन बढ़ाकर एक महीना कर दिया। इसके बाद भी यात्री न मिलने पर तेजस को 14 नवंबर को दीपावली के दिन निरस्त करना पड़ा।।अब 23 नवंबर से इस ट्रेन में 20 से 25 सीट ही बुक हो रही थी।।जबकि आईआरसीटीसी को रोजाना 10 लाख रुपए रेलवे को मरम्मत का भुगतान करना पड़ रहा था। आईआरसीटीसी ने भारी घाटे से बचने के लिए लखनऊ नई दिल्ली तेजस को अगले आदेश तक निरस्त करने को पत्र लिखा। जिसके बाद यह ट्रेन निरस्त हो गई।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :