विदेश के थियेटरों में छा गई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’, फिजी में किया इतने करोड़ का बिजनेस

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ 9 नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आईं, लेकिन फिल्म में रिलीज से पहले तक एक किरदार को मेकर्स ने छुपाकर रखा था, जिसकी चर्चा कभी नहीं हुई. वहीं, फिल्म रिलीज होते ही ट्विटर पर उस छुपे किरदार ने हंगामा मचा दिया.

फिल्म में रियल ‘लक्ष्मी’ का, जिसकी भूमिका निभाई है एक्टर शरद केलकर नेसऊदी अरब के थियेटर में फिल्म ने कुल 1.46 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म ने पिछले वीकेंड से ज्यादा इस वीकेंड ज्यादा कमाई की. फिल्म ने इस रविवार आठ लाख 63 हजार रुपए और शनिवार को 13 लाख रुपए की कमाई की.

फिजी में फिल्म में 17.16 लाख रुपए का बिजनेस किया. फिल्म की यहां सात जगहों पर स्क्रीन हुई. फिल्म ने रविवार को दो लाख 55 हजार और शनिवार को 7 लाख 30 हजार रुपए का बिजनेस किया.

फिल्म लक्ष्मी ने ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने 70 लाख 48 हजार का बिजनेस किया. यहां फिल्म की स्क्रीनिंग 52 जगहों पर हुई.

पपुआ न्यू गिनी में फिल्म एक जगह पर लगी है और यहां से फिल्म को 18, 538 रुपए की कमाई हुई है. जबकि न्यूजीलैंड में फिल्म ने 42.38 लाख रुपए का बिजनेस किया. यहां 42 जगहों पर फिल्म क्री स्क्रीनिंग हुई.

Related Articles

Back to top button