India vs Australia: नई जर्सी के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, ये हैं बड़ी वजह

आईपीएल के खत्म होने के साथ ही अब क्रिकेट फैंस को भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच कड़ी जंग देखने को मिलने वाली है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस बीच बड़ी खबर है कि 27 नवंबर से शुरू हो रहे दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी बदल गई है.

एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया का नया किट स्पांसर है. एमपीएल और बीसीसीआई के बीच नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 के अंत तक तीन साल का करार हुआ है. टीम इंडिया के साथ एमपीएल के करार की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगी.

इस करार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा डिजाइन की गई जर्सी में नज़र आएंगे. जर्सी के अलावा एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया को दूसरे जरूर सामान भी मुहैया करवाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस पार्टनरशिप को देश की क्रिकेट के लिए बड़ा कदम बताया है.

Related Articles

Back to top button