शिवराज सरकार लव जिहाद पर बनाएगी कानून, कड़ी से कड़ी सजा का होगा प्रावधान

मध्य प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलो को देखते हुए शिवराज सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान कर चुकी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, सरकार अगले विधानसभा सत्र में विधेयक लाने की तैयारी कर रही है.

मध्य प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलो को देखते हुए शिवराज सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान कर चुकी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, सरकार अगले विधानसभा सत्र में विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि, इस कानून के तहत दोषियों को पांच साल की कैद और गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा. इसके साथ ही लव जिहाद के मामले में आरोपी की मदद करने वाला भी उतना ही दोषी होगा. नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा कि, अगर कोई लड़की अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करना चाहती है तो उसके लिए एक महीने पहले कलेक्टर के यहां आवेदन करना अनिवार्य होगा.

सीएम शिवराज ने दिए थे संकेत

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लव जिहाद के खिलाफ बड़ा बयान दे चुके हैं और साफ कर दिया है कि मध्य प्रदेश में ऐसे मामले सामने आने पर उससे सख्ती से निपटा जाएगा और जल्द ही मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून को अमली जामा पहना दिया जाएगा. उन्होंने मंत्रालय में गृह विभाग की एक हाई लेवल मीटिंग के दौरान मंत्री और अफसरों के साथ यह तय किया था.

ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : योगी सरकार में गैंगरेप पीड़िता को नहीं मिला इंसाफ, कर लिया आत्महत्या

सीएम शिवराज सिंह चौहान के लव जिहाद पर कानून बनाए जाने के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने तो इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लव जिहाद कानून बनाने का मसौदा मांगा. रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जिस तरह से नाम बदलकर लड़की को धोखा दिया जाता है और फिर उसके साथ जो कुछ भी होता है ऐसे में जरूरी है कि देश भर में इसके लिए एक सा कानून बने.

यूपी में भी बनेगा कानून

बता दें कि,  मुख्यमंत्री योगी ने भी चेतावनी दी थी कि जो लोग नाम छिपाकर बहू-बेटियों की इज्‍जत से खिलवाड़ करते हैं, वे अगर सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्‍य’ की उनकी अंतिम यात्रा निकलने वाली है.योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार मां-बहनों की इज्‍जत की सुरक्षा करने को दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए ‘मिशन शक्ति’ की शुरुआत हो चुकी है, जो आगे चलकर जल्द ही ‘ऑपरेशन शक्ति’ में बदलेगा. लव जिहाद में शामिल लोगों के पोस्‍टर चौराहों पर लगाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button