बिकरु कांड: एसआईटी रिपोर्ट मिलते ही एक्शन में आई योगी सरकार, इन 27 अधिकारियों पर गिरेगी गाज
बिकरु कांड को लेकर सीएम योगी की तरफ से बड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. एसआईटी जांच रिपोर्ट आने के बाद से लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. अब योगी सरकार ने 27 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिनमें प्रशासनिक अधिकारियों पर भी तलवार लटक गई है.
बिकरु कांड को लेकर सीएम योगी की तरफ से बड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. एसआईटी जांच रिपोर्ट आने के बाद से लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. अब योगी सरकार ने 27 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिनमें प्रशासनिक अधिकारियों पर भी तलवार लटक गई है. इस कार्रवाई में 19 प्रशासनिक अफसर, 8 राजस्वकर्मियों के अलावा एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और एक मौजूदा IAS भी शामिल है.
इससे पहले भी सीएम योगी ने डीआईजी पीएसी अनंतदेव को निलंबित किया था और आईपीएस दिनेश पी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है. ये कार्रवाई भी जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई थी. वहीं अब 27 अफसरों पर तलवार लटक रही है.
इन अफसरों पर होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, कानपुर में तैनात रहे एडीएम उदयवीर सिंह यादव, विवेक कुमार श्रीवास्तव के साथ शस्त्र अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव, कानपुर देहात के एसडीएम रहे राम शिरोमणि और अजय कुमार अवस्थी पर कार्रवाई करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : योगी सरकार में गैंगरेप पीड़िता को नहीं मिला इंसाफ, कर लिया आत्महत्या
पूर्व में तैनात रहे कई अफसरों पर एक्शन
इनके अलावा कानपुर नगर में एसीएम रहे राम अभिलाष-1, कानपुर देहात के तहसीलदार सुरेश नारायण पांडे और दुर्गा शंकर गुप्ता, नायब तहसीलदार राम लखन कमल पर भी एक्शन होना है. वहीं, बिल्हौर के एसडीएम रहे अनिल कुमार दमेले, सुखलाल भारती, दयानंद सरस्वती, प्रहलाद सिंह, बिल्हौर के तहसीलदार रहे इंद्रपाल उत्तम, राकेश कुमार गुप्ता, फूलचंद आर्य के साथ कानपुर नगर के तहसीलदार रहे भानु प्रताप शुक्ला, अतुल हर्ष के भी नाम हैं. इन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
अन्य नामों में बिल्हौर के राजस्व निरीक्षक ऋषभ दुबे और लेखपाल अनिल कुमार, रामेश्वर, सुशील कुमार, बालादीन, रामकिशोर, रवि प्रकाश, कमलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है. जानकारी के अनुसार, इन अधिकारियों के विभाग प्रमुखों को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :