एम्बुलेंस के आभाव में डॉक्टर के बेटे की मौत पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि…
कानपूर में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मरीजों को छूने से डर रहे है डॉक्टर जिसके कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है जिसके चलते एक डॉक्टर को अपने बेटे को खोना पड़ा।
क्या है मामला :
मामला कानपूर के इंद्रानगर का है जहा पर एक डॉक्टर के लड़के की तबियत बिगड़ने पर उन्होंने मदद के लिए एम्बुलेंस बुलाया जो की कमी के आभाव से नहीं आ पायी जिसके बाद खुद बेटे को लेकर हैलट हॉस्पिटल गए। उस समय लड़के को खांसी आ रही थी और सीने में दर्द हो रहा था। उसको फ्लू ओ पी डी में दिखाया गया उसके बाद जैसे ही उसको एक्सरे के लिए भेजा गया तो वह तैनात सभी कर्मचारी एक्सरे करने बजाय वहाँ से भाग खड़े हुए। काफी देर हंगामा होने बाद कर्मचारियों ने स्ट्रेचर लाकर दिया उसके बाद उसे आई सी यू में शिफ्ट किया और उपचार के दौरान डॉक्टर के बेटे की मौत हो गयी।
सपा सुप्रीमो ने जताया खेद :
सपा सुप्रीमो ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि न ही समय से एम्बुलेंस मिली और न ही हॉस्पिटल में समय से स्ट्रेचर मिला जिसके चलते एक डॉक्टर के लड़के को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप :
मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने इलाज लापरवाही बरती जिसके कारण उनके बेटे की मौत हुई है। उन्होंने बताया अगर उनके बेटे को तुरंत इलाज मिलता तो वो बच जाता।
वही प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मौर्या ने कहा मामले की जाँच कराई जाएगी जो लोग भी दोषी पाए जायेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :