लखनऊ : योगी सरकार का बड़ा ऐलान, प्रवासी मजदूरों को सस्ते किराए पर मिलेगा मकान-दुकान
कोरोना संकट के बीच परेशानियां झेलने वाले प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी राहत देने का काम किया है।
लखनऊ। कोरोना संकट के बीच परेशानियां झेलने वाले प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी राहत देने का काम किया है। आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने छोटे फ्लैट को प्रवासी मजदूरों और गरीबों को किराए पर दिए जाने का फैसला लिया गया है।
प्रमुख सचिव आवास विकास दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई परिषद की बोर्ड बैठक में इस फैसले को मुहर लगाई गई। बैठक में शामिल आवास आयुक्त अजय चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर ए ब्लॉक कंवेंशन सेंटर के पीछे व मुंशीपुलिया सेक्टर- 17 सब्जी मंडी पर प्रवासी मजदूरों को किराये पर देने के लिए 40 मकान व 8 कार्मिशियल दुकानें बनाने जा रही है। आवास आयुक्त अजय चौहान ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में सरकार के आर्थिक सहयोग से बने छोटे फ्लैट, आवास किराये पर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : योगी सरकार में गैंगरेप पीड़िता को नहीं मिला इंसाफ, कर लिया आत्महत्या
राजधानी लखनऊ से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ से होगी, जहां ये फ्लैट 1 बीएचके मानक के तहत बनेंगे, जिसका किराया 4000 रुपए होगा। आवास आयुक्त के मुताबिक दो साल तक किराए में भी कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। वहीं हर दो साल पर 8 फीसदी की दर से किराया बढ़ाया जाएगा। चौहान ने बताया कि आवास में लिफ्ट, 24 घंटे बिजली पानी ,चौकीदार जैसी अन्य सभी प्रकार की सुविधा होगी। साथ ही आवास विकास द्वारा अपने खर्च पर मकानों की देखभाल व सुरक्षा की भी व्यवस्था करेगी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :