बीजेपी के इस दिग्गज नेता को मिलेगी बिहार विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी…
बिहार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सातवीं बार फिर से नीतीश कुमार बैठेंगे. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज यानि की सोमवार को शाम 4 बजे के करीब होगा जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और पीएम मोदी के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
बिहार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सातवीं बार फिर से नीतीश कुमार बैठेंगे. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज यानि की सोमवार को शाम 4 बजे के करीब होगा जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और पीएम मोदी के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हो रही खींचतान के बाद जो नाम सामने निकलकर आ रहा है उससे कई लोगों के सपनों पर पानी फिर गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नंदकिशोर यादव को बिहार विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है.
लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है
नंदकिशोर यादव ने पटना साहिब विधानसभा से लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है. नंदकिशोर यादव बिहार बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं. नंदकिशोर यादव पिछली बार नीतीश कुमार सरकार में पथ निर्माण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें- पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन
बीजेपी नेतृत्व नंदकिशोर यादव को विधानसभा का स्पीकर बना सकती है
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व नंदकिशोर यादव को विधानसभा का स्पीकर बना सकती है. बता दें कि बिहार में एनडीए को बहुमत तो मिला है लेकिन एनडीए के पास सरकार गठन के लिए जरूरी 122 विधायकों से मात्र 3 विधायक ही ज्यादा हैं. इस लिहाज से भविष्य में सरकार की स्थिरता के लिहाज से स्पीकर की भूमिका अहम रहने वाली है.
इसलिए सरकार में सीनियर पार्टनर बीजेपी स्पीकर जैसे अहम पद को अपने पास रखना चाहती है और किसी मंजे हुए नेता को स्पीकर का पद देना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक इस रेस में नंदकिशोर यादव हैं और उन्हें स्पीकर पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. पिछली बार स्पीकर का पद जेडीयू नेता विजय चौधरी के पास था जिनको इस बार मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
कांग्रेस के प्रवीण सिंह को 18,662 वोटों से हराया
बता दें कि इस चुनाव में नंदकिशोर यादव का सीधा मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण कुशवाहा से था. नन्द किशोर यादव ने कांग्रेस के प्रवीण सिंह को 18,662 वोटों से हराया है. आखिरी राउंड की गिनती के बाद नंद किशोर यादव को 91157 वोट और प्रवीण सिंह को 72,595 वोट मिले थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :