सर्वाधिक कोरोना प्रभावित यूपी के 15 जिले आज से होंगे सील-आरके तिवारी, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश
The UP KHabar
corona positive districts sealed लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 15 जिले सील होंगे। आज से 13 अप्रैल तक यह जिले सील होंगे। कोरोना के फैलने की सबसे ज्यादा मामले इन्हीं जिलों से आ रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में तबलीगी जमात में बहुत सारे लोगों में कोरोना के पॉजीटिव रिपोर्ट आयी है। उनके नाते संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। 340 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।
जिस तरह से यूपी में यह मामला बढ़ा है यह तबलीगी जमात बे बहुत गैरजिम्मेदाराना कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति को इसके लक्षण हों वह तुरंत अपने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करें इसमें कोई शर्म की बात नहीं है.
corona positive districts sealed ये हैं शहरों के नाम :-
शामली
आगरा
कानपुर
वाराणसी
बरेली
सीतापुर
मेरठ
बुलंदशहर
वाराणसी
महराजगंज
गौतमबुद्ध नगर
लखनऊ
ग़ज़ियाबाद
सहारनपुर
फ़िरोज़ाबाद
बस्ती
इन पन्द्रहों जिलों में घरों को शतप्रतिशत सील किया जायेगा। ऐसे में सामानों की घर-घर सप्लाई होगी। इन जिलों में जारी हुए पासों की समीक्षा होगी। बहुत सारे पासों को निरस्त किया जाएगा। अब सिर्फ स्वस्थ्य, पुलिस व अन्य बहुत अति आवश्यक कार्यों में लगे लोगों का ही पास नया बनेगा।उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कम से कम पास जारी करें।
अब इन जिलों के हर चौराहे, नुक्कड़ सील कर पुलिस तैनात किये जायेंगे। जरूरत की सामग्री ऑन लाइन मिलेगा, आवश्यक सामग्री की घर-घर आपूर्ति होगी। जिलो में केवल हॉटस्पॉट सील होंगे, वो जिले जिनमे 6 से ज्यादा केस है उन जिलो के हॉटस्पॉट को सील किया जाएगा। ये सब 15 अप्रैल तक सील रहेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :