आजमगढ़ : धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का त्योहार

दीपावली के दो द‍िन बाद पूरे देश में भाई-बहन के र‍िश्‍ते का प्रतीक भैया दूज पर्व मनाया जाता है।

दीपावली के दो द‍िन बाद पूरे देश में भाई-बहन के र‍िश्‍ते का प्रतीक भैया दूज पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को यम द्वितीया भी कहा जाता है। यह पर्व कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीय त‍िथि को मनाया जाता है। बहनें जहां इस दिन अपने भाईयों की लंबी उम्र की कामना से पूजा करती हैं।

ये भी पढ़ें-  पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन

इस दिन की रस्म के लिए बहन अपने भाई और परिवार के बाकी सदस्यों को पर घर पर आमंत्रित करती है बहनें अपने भाई को एक छोटे से सूती गछे पर बैठ आती है और फिर उसे चंदन काजल और दही से बने तिलक लगाती हैं ।

भाई दूज की पूजन विधि
इस दिन भाई-बहन दोनों मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करें। इन सभी को तथा सबको अर्घ्य दें। फिर बहन अपने भाई को घी और चावल का टीक लगाती है, इसके बाद भाई को सिंदूर, पान, सुपारी और सूखा नारियल यानी गोला दिया जाता है, इसके बाद बहन अपने भाई के हाथ में कलावा बांधती है और मुंह मीठा कराती है। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है।

Report- Aman Gupta

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button