बीजेपी का मिशन बंगाल,बोली- कश्मीर से बदतर बंगाल की स्थिति, बनता जा रहा आतंकियों का गढ़
राज्य में एक अल-कायदा का आतंकी मिलने के बाद बीजेपी ममता सरकार को निशाने पर ले रही है।
बिहार में चुनावी बाजी जीतने के बाद भाजपा अब पश्चिम बंगाल के मिशन पर नजर आ रही है। राज्य में एक अल-कायदा का आतंकी मिलने के बाद बीजेपी ममता सरकार को निशाने पर ले रही है। इसी क्रम में प बंगाल राज्य प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल की तुलना जम्मू कश्मीर से करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ‘हाल ही में कूचविहार क्षेत्र से एक अल-कायदा के सदस्य की पहचान हुई है। वह यहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि उनका नेटवर्क पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा है। राज्य अब आतंकवादियों का गढ़ बनता जा रहा है।
आतंकियों का केंद्र बन गया बंगाल
राज्य के परगना जिले में पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान उन्होंने कहा कि आतंकियों ने राज्य में कई जगहों पर अपना नेटवर्क बनाया है। यहां तक कि बांग्लादेश के नेता खालिद जिया ने कहा कि आतंकवादियों को भारत में प्रशिक्षित किया जा रहा है, और अशांति पैदा करने के लिए बांग्लादेश भेजा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल आतंकवादियों और देशद्रोहियों का केंद्र बन गया है। बंगाल की स्थिति अब कश्मीर से भी बदतर है।
भाजपा जीतेगी 2021 का चुनाव
गौरतलब है कि हाल ही में दिलीप घोष ने कहा था कि, उनकी पार्टी नहीं चाहती थी कि राज्य में अनुच्छेद 356 लागू किया जाए। आगे उन्होंने कहा कि, वर्ष 2021 में होने वाले विधान सभा चुनावों में भाजपा को जन समर्थन अवश्य प्राप्त होगा। लोग टीएमसी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। यदि हिंसा और हत्याओं में वृद्धि होती है, तो भविष्य की स्थिति के बारे में नहीं कहा जा सकता है।
आतंकी लेते हैं शरण
उन्होंने कहा कि आतंकवादी बाहर से आकर बंगाल में शरण लेते हैं। आपको बताते चलें कि NIA ने जिस कूच बिहार क्षेत्र से आतंकी को पकड़ा था, वह उत्तर बंगाल में आता है। उत्तर बंगाल के ही अलीपुरद्वार जिले में दिलीप घोष के काफिले पर हमला भी हो चुका है। जिसको लेकर दिलीप घोष ममता सरकार पर जमकर बरसे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :