मऊ : विवादित जमीन संपन्न हुआ गोवर्धन पूजा, पुलिस प्रशासन को उठ रहे ये सवाल

मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इटौरा डोरीपुर में इस बार भी पुलिस के साए में संपन्न हुआ गोवर्धन पूजा।

मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इटौरा डोरीपुर में इस बार भी पुलिस के साए में संपन्न हुआ गोवर्धन पूजा। आखिर कब तक पुलिस के साए में संपन्न होता रहेगा गोवर्धन पूजा।  इसका समाधान होगा कब होगा? इस बात को लेकर के गांव में चर्चाएं तेज हैं।

पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन

आपको बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष गोवर्धन पूजा पर गाँव के कुछ लोग एक निश्चित जगह पर पूजा करने की ज़िद पर अड़ जाता हैं तो वही उस जमीन पर अपना मालिकाना हक का दावा करने वाला व्यक्ति व दूसरा पक्ष आमने सामने आ जाते रहे हैं । पूर्व में कई बार जमकर मार पीट भी हो चुकी हैं जनपद के आलाधिकारी कई बार उक्त प्रकरण पर बैठक कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिशें कर चुके हैं पर कोई सार्थक बात नही बन सकी विबाद न बढ़े इसके लिए हर वर्ष शासन अपने देख रेख में पूजा सम्मपन्न करता चला आ रहा हैं। गांव के एक व्यक्ति का यह दावा है की उक्त विवादित भूमि पर उसका मालिकाना हक है कोर्ट ने उसके पक्ष फैसल किया हुआ है जबकि ग्राम प्रधान व दूसरे पक्ष का यह कहना हैं कि उक्त भूमि पर प्रति वादी ने गलत तरीके से कब्जा किए हुए हैं उसने तथ्यों को छुपा कर कूट रचित तरीकों से उसे अपना होने का दावा करता हैं ।इस बार उक्त विवादित भूमि पर एक पक्ष ने उसे जोत कर उसमें पानी भर दिया था फिर भी गाँव की महिलाओं ने उसी स्थान पर पूजा करने की जिद पर अड़ी रही, पुलिस की मौजूदगी में पानी के अंदर गोधना कूटने की परंपरा को कायम रखा।

रिपोर्ट-उमाकांत त्रिपाठी

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button