देवरिया : यूपी उपचुनाव में मिली हार के बाद इस बसपा प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी
यूपी उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यूपी के देवरिया जिले में बसपा को बड़ा झटका लगा है। पिछले दो बार से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे अभयनाथ त्रिपाठी ने बसपा से त्याग पत्र दे दिया है।
यूपी उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यूपी के देवरिया जिले में बसपा को बड़ा झटका लगा है। पिछले दो बार से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे अभयनाथ त्रिपाठी ने बसपा से त्याग पत्र दे दिया है।
यूपी उपचुनाव होने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी
साथ ही उन्होंने पार्टी के कई नेताओं पर गम्भीर आरोप भी लगाए है। अभयनाथ त्रिपाठी 2017 के आम चुनाव में भी देवरिया सदर सीट से बसपा के प्रत्याशी रहे थे और बीते उपचुनाव में भी प्रत्याशी थे। यूपी उपचुनाव होने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी।
ये भी पढ़ें – कानपुर : तंत्र मंत्र के चलते छह साल की मासूम के साथ किया ऐसा कुछ कि जानकर ‘आपका दिल दहल जायेगा’
इन दोनों चुनावों में उन्हें न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा बल्कि वे तीसरे स्थान पर रहे। इस बार के यूपी उपचुनाव में बसपा के वोट में काफी गिरावट आई है। इस बार बसपा पार्टी को महज 22,069 वोट ही मिले है। आम चुनाव के मुकाबले यह करीब सात हजार कम है।
चुनाव हारने के बाद ही बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया
अभय नाथ त्रिपाठी ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने पार्टी की गलत नीतियों से परेशान होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। पार्टी के कोआर्डिनेटरों की मानसिक एवं आर्थिक प्रताणना से तंग आकर चुनाव हारने के बाद ही बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
देवरिया की जनता व बसपा के ग्राम व स्थानीय कार्यकर्ताओं के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया. अभय नाथ त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि बसपा अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है और अब केवल परिवारवाद व निजी स्वार्थ पर काम कर रही है. जनता भविष्य में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा है कि वह जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं और आगे भी सेवा करते रहेंगे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :