4 दिन से गोरखपुर में ठहर कर बिल्ली तलाश रही नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा

पशु प्रेम किस हद तक जा सकता है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 से बिल्ली गायब हो जाने के बाद नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा 4 दिन से गोरखपुर में ही रुकी हुई हैं और दीपावली मनाने दिल्ली नहीं गई।

गोरखपुर। पशु प्रेम किस हद तक जा सकता है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 से बिल्ली गायब हो जाने के बाद नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा 4 दिन से गोरखपुर में ही रुकी हुई हैं और दीपावली मनाने दिल्ली नहीं गई।

इला शर्मा को कुछ पशु प्रेमियों ने सुझाव दिया है

इला शर्मा अपनी बिल्ली हिवर की याद में रो रही है और बीते चार दिनों से गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आस-पास तलाश कर रही हैं। हालांकि इला शर्मा को कुछ पशु प्रेमियों ने सुझाव दिया है कि वहां की डॉगी पशु प्रेमी डॉ.अर्चना त्रिपाठी से संपर्क करें तो वह उनकी भरपूर मदद कर सकती हैं।

इस मशहूर हस्ती ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तुलना कर डाली कुत्ते से ……

गायब हुई बिल्ली हिवर का चार दिन बीतने के बाद भी पता नहीं चल सका है। सर्किट हाउस में ठहरी इला शर्मा शनिवार की शाम को भी स्टेशन पर तीसरी बार पहुंची और घंटों प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में खोजती रहीं।

11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की

दरअसल, पूर्व चुनाव आयुक्त की पत्नी इला शर्मा बुधवार को नेपाल से गोरखपुर दिल्ली जाने के लिए पहुंची थीं। उनके साथ बिल्ली हीवर भी थी। काफी खोजने के बाद जब बिल्ली नहीं मिली तो इला शर्मा ने जीआरपी को तहरीर देकर खोजने वाले को 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button