पटना: मुख्यमंत्री के सामने आपस में भिड़े विधायक, जमकर चले लात-घूंसे
बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद भी नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार में मिली हार के बाद बुलाई गई विधायकों की मीटिंग में कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए.
बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद भी नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार में मिली हार के बाद बुलाई गई विधायकों की मीटिंग में कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए. मीटिंग के दौरान कुछ नेता गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आए. कांग्रेसी नेताओं के बीच हुए इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वहीं इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे.
मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे
बिहार चुनाव के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने पटना के सदाकांत आश्रम में विधायक दल के नेता के लिए बैठक बुलाई गई थी. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे. मीटिंग के बीच में विधायक दल के नेता के विषय पर कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दुबे और सिद्धार्थ के समर्थकों की आपस में झड़प शुरू हो गई. बात गाली गलौज और हाथापाई पर आ गई. किसी तरह से मामले को शांत कराया गया और दोनों विधायकों के समर्थकों को मीटिंग से बाहर कर दिया गया.
कांग्रेस ने 19 सीटों पर दर्ज की थी जीत
भाजपा ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं जदयू ने 43, मुकेश साहनी की वीआईपी और जीतनराम मांझी की हम ने 4-4 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी रही. राजद ने 75 सीटें जीतीं, वहीं कांग्रेस ने 19 और लेफ्ट पार्टियों के खाते में 16 सीटें आईं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :