बावर्दी दारोगा को एसडीओ ने बनाया मुर्गा, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

पीलीभीत में वन विभाग के एसडीओ का एक कारनामा सामने आया है जिसके बाद से वन विभाग में हंगामा मचा हुआ है. एसडीओ हेमंत कुमार सेठ ने बावर्दी वन दारोगा को भद्दी-भद्दी गालियां दी और मुर्गा बनाने के साथ ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई.

पीलीभीत में वन विभाग के एसडीओ का एक कारनामा सामने आया है जिसके बाद से वन विभाग में हंगामा मचा हुआ है. एसडीओ हेमंत कुमार सेठ ने बावर्दी वन दारोगा को भद्दी-भद्दी गालियां दी और मुर्गा बनाने के साथ ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई. एसडीओ के इस रवैये से नाराज वन विभाग के कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने मामले की जांच और एसडीओ हेमंत कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं.

उठक-बैठक लगवाई और मुर्गा बना दिया

बता दें कि, वन विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात हेमंत कुमार सेठ सामाजिक वानिकी प्रभाग के पूरनपुर रेंज का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. तभी अचानक से वन दारोगा बाबूराम पर किसी बात को लेकर चिढ़ गए और दारोगा को गालियां देना शुरू कर दिया. गालियां देकर जब मन नहीं भरा तो उन्होंने दारोगा को कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई और मुर्गा बना दिया.

दारोगा ने की शिकायत

दारोगा ने अपने साथ हुए इस सलूक को लेकर यूपी सहायक वन कर्मचारी संघ की जिला शाखा को लिखित तौर पर शिकायत की है. जिला शाखा में शिकायत पहुंचते ही वन विभाग के कर्मचारी आग-बबूला हो गए और उन्होंने मामले की जांच कराए जाने को लेकर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष नदीम से गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- सेना के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी, बोले- मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है

संगठन ने शिकायत में लिखा है कि हेमन्त सेठ का यह पहला वाक्या नहीं है. मथुरा में भी तैनाती के दौरान अक्सर कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करने के आरोप लगे थे. अब पीलीभीत में भी धीरे-धीरे कर्मचारी अपने साथ हुए गाली गलौच के प्रकरण संघ को लिखित रूप में दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button