पिता के निधन और आर्थिक तंगी के हालात भी नहीं तोड़ पाए शशांक के हौसले, यूपीएससी की परीक्षा पास कर बने IAS
मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। वर्ष 2007 में यूपीएससी की आईएएस की परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल करने वाले शशांक मिश्रा इसके जीते-जागते उदाहरण हैं।
मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। वर्ष 2007 में यूपीएससी की आईएएस की परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल करने वाले शशांक मिश्रा इसके जीते-जागते उदाहरण हैं। बड़ी आर्थिक तंगी और मुश्किल हालातों का उन्हें सामना करना पड़ा, लेकिन इन सब पर विजय पाते हुए शशांक आईएएस बन गए और न जाने कितने लोगों के वे प्रेरणा स्रोत भी बन चुके हैं।
तीन भाई बहनों की भी देखरेख करनी थी
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के शशांक मिश्रा रहने वाले हैं। कृषि विभाग में इनके पिता डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। बचपन से ही पढ़ाई पर इन्होंने ध्यान दिया और 12वीं के बाद आईआईटी में जाने की उनकी इच्छा थी, लेकिन पिता के निधन के बाद अचानक सब कुछ बदल गया, क्योंकि घर की पूरी जिम्मेवारी इन्हीं के कंधों पर आ गई। इन्हें न केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना था, बल्कि अपने तीन भाई बहनों की भी देखरेख करनी थी।
इस मशहूर हस्ती ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तुलना कर डाली कुत्ते से ……
आर्थिक तंगी इतनी हो गई थी कि अपनी फीस भरना भी एक वक्त उनके लिए कठिन हो गया था। फिर भी ये संघर्ष करते रहे। 12वीं में इन्हें अच्छे अंक मिले तो कोचिंग की फीस थोड़ी कम इनके लिए कर दी गई। काफी मेहनत करके आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में इन्होंने 137वीं रैंक हासिल कर ली और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अपना बीटेक भी पूरा किया।
उन्होंने वर्ष 2004 से UPSC के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया
इसके बाद अमेरिका की एक एमएनसी में इन्हें नौकरी मिल गई, मगर इनका तो सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने का मन हो गया था। ऐसे में यह नौकरी नहीं करके उन्होंने वर्ष 2004 से UPSC के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया।
पैसे की तंगी बढ़ती जा रही थी तो इन्होंने दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में क्लास लेना भी शुरू कर दिया था। दिल्ली से मेरठ आना-जाना इनका हर दिन होता था। फिर भी मेहनत इन्होंने जारी रखी और आखिरकार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पा ली। आज एक आईएएस अधिकारी के रूप में शशांक मिश्रा हर किसी को प्रेरणा दे रहे हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :