दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ‘दीपावली’ की शुभकामनाएं, इनके साथ जलाएंगे दीए
आज यानि 14 नवम्बर शनिवार को पूरे देश में दीपावली का त्यौहार मनाया जायेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी बनने के बाद से हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी दिवाली का त्योहार सैनिकों के साथ मनाएंगे।
आज यानि 14 नवम्बर शनिवार को पूरे देश में दीपावली का त्यौहार मनाया जायेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी बनने के बाद से हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी दीपावली का त्योहार सैनिकों के साथ मनाएंगे।
इस बार दीपावली का त्योहार मनाने के लिए प्रधानमंत्री कहां जाने वाले हैं, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार पीएम मोदी राजस्थान के जैसलमेर जा सकते हैं।
सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं।
Wishing everyone a Happy Diwali! May this festival further brightness and happiness. May everyone be prosperous and healthy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2020
स्कूल में अधिकारियों और जवानों को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी ने 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दिवाली मनाई है। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के साथ इस बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे भी रहेंगे। बताया गया है कि पीएम मोदी वायुसेना स्टेशन पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह एक स्कूल में अधिकारियों और जवानों को संबोधित करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है?? देखते हैं कितने लोग होते है पास
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर देश की जनता से आग्रह किया कि वह इस त्योहार सैनिकों के नाम का एक दीया जरूर जलाएं। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिवाली, आइए एक दिया सैल्यूट टू सोल्जर्स (सैनिकों को सलाम) के तौर पर भी जलाएं। सैनिकों के अद्भुत साहस को लेकर हमारे दिल में जो आभार है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। हम सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों के भी आभारी हैं।’
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2020
साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :