IAS इंटरव्‍यू में कई बार पूछे जाते हैं ये सवाल, क्‍या आपको आते हैं इनके जवाब

देश की सबसे मुश्‍क‍िल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करना आसान नहीं है। इस परीक्षा में ना केवल उम्‍मीदवार के ज्ञान और बौद्ध‍िक क्षमता का आकलन होता है....

देश की सबसे मुश्‍क‍िल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करना आसान नहीं है। इस परीक्षा में ना केवल उम्‍मीदवार के ज्ञान और बौद्ध‍िक क्षमता का आकलन होता है, बल्‍क‍ि उनकी व्‍यवहारिक और मनोवैज्ञानिक स्‍तर पर भी परीक्षा होती है। प्रारंभिक और मुख्‍य परीक्षा में तो उम्‍मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है, लेकिन इंटरव्‍यू में यह समझने की कोशिश की जाती है कि किसी परिस्थिति में उम्‍मीदवार क्‍या कदम उठाएगा या वह कैसे रिएक्‍ट करेगा।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है?? देखते हैं कितने लोग होते है पास

इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर सवाल उम्‍मीदवार के बारे में होते हैं या वो जिस फील्‍ड से जुड़ा हुआ है। मसलन, आप क्‍या करते हैं, अपने बारे में बताएं, आईएएस अधिकारी क्‍यों बनना चाहते हैं, इससे पहले जिस फील्‍ड में थे उसे क्‍यों छोड़ दिया आदि जैसे सवाल, जो मूल रूप से आपके एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म के आधार पर होते हैं। इसके अलावा इंटरव्‍यू के दौरान उम्‍मीदवारों से कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं, जो सामान्‍य तो होते हैं, लेकिन ट्र‍िकी भी होते हैं।

सवाल- क्या छह उंगली वाले लोग आर्मी ज्वाइन कर सकते हैं?
जबाव- जी नहीं, छह उंगली वाले लोग आर्मी के नियमानुसार इसको ज्वाइन नहीं कर सकते। उन्हें सर्जिकल आॉपरेशन से एक्सट्रा फिंगर को हटाना होगा। इसके बाद आर्मी में आ सकते हैं।

सवाल – चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब- चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। इसके अलावा दांतों को ऐसा करने से पायरिया रोग हो सकता है।

सवाल- लूड़ो गेम का आविष्कार किसने किया?
जवाब- आधुनिक लूड़ो गेम का अविष्कार विकास जैसवाल ने किया है, लेकिन महाभारत काल में भी यह गेम था। तब इसको पच्चीसी, चोपड़ के नाम से जाना जाता था। एलोरा की गुफाओं पर आज भी इसके चित्र मौजूद है।

सवाल- आईपीएल के टिकट का पैसा किसके पास जाता है?
जवाब- आईपीएल के टिकल को पैसा खेलने वाली दोनों टीमों और बीसीसीआई के पास जाता है।

सवाल- क्या चांद पर कोई पेड़ उगाया गया है?
जवाब- चीन ने चैंग-4 मिशन के अंतर्गत चांद में कपास का पौधा उगाने में सफलता पाई थी। इस मिशन में आलू और सरसो के बीज भी भेजे गए थे। इसके लिए वैज्ञानिकों ने जल, मिट्टी और एक बाल्टी का प्रयोग किया था।

सवाल- साढ़ू भाई कौन होता है? अंग्रेजी में इसे क्या कहते हैं?
जवाब- Brother in law, साढ़ू पत्नी की बहन का पति होता है। या कहें कि साली का पति साढ़ू कहलाता है।

सवाल- क्या चीनी लड़की से कोई भारतीय पुरुष शादी कर सकता है?
जवाब- हां कर सकता है। राजशेखर चीन पढ़ने गए और उनको वहां एक लड़की से प्यार हो गया तो शादी कर ली। ऐसे ही मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हाओ नाम की लड़की भारतीय लड़के से शादी करके परिवार के साथ रहती थी है।

सवाल- मरे हुए इंसान की फोटो पर माला क्यों चढ़ाते हैं?
जवाब- हम भगवान की पूजा के लिए माला चढ़ाते हैं ऐसे ही मृत व्यक्ति की आत्मा के प्रति सम्मान और प्रेम जताने के लिए माला चढ़ाते हैं। इससे विरासत में मिली संपत्ति, शिक्षा, नाम आदि का सम्मान होता है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button