लखीमपुर खीरी- बहुरूपियों से किन्नरों ने की मारपीट, जाने पूरा मामला

बीते दिन धनतेरस के दिन मार्केट में एक ओर जहां लोग खरीदारी कर रहे थे, तो वहीं किन्नरों ने हंगामा करके मार्केट में खलबली मचा दी।

लखीमपुर खीरी – बीते दिन धनतेरस के दिन मार्केट में एक ओर जहां लोग खरीदारी कर रहे थे, तो वहीं किन्नरों ने हंगामा करके मार्केट में खलबली मचा दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने किन्नरों से हंगामा न करने की चेतावनी भी दी। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आप को बता दें मामला गुरूवार यानि धनतेरस के दिन का है। लखीमपुर खीरी जिले की कोतवाली पलिया की मेला रोड के सामने स्टेशन रोड पर कुछ बहुरूपिये विभिन्न प्रकार के रूप बनाकर मार्केट में घूमकर दुकादारों से मांग रहे थे। इसी बीच वहां किन्नर भी पहुंच गए। बहुरूपियों को देखकर किन्नर आग बबूला हो गए और बहुरूपियों से वहां से भाग जाने को कहा।

 यह भी ख़बरें: अगर 13 से 50 साल के बीच है आपकी उम्र तो 160 रुपये देकर कमा सकते हैं 23 लाख, ये है तरीका…

इस पर बहुरूपियों ने कहा कि आप लोग अपने हक का मांग रहे हो और हम लोग अपने हक का, लेकिन किन्नर नहीं माने और बहुरूपियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, आप को बता दें वंही मौके पर बाजार में मौजूद लोगों का कहना है कि सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने किन्नरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इस पर उन्होंने एक किन्नर को दो-चार थप्पड़ भी जड़ दिए, उसके बाद किन्नर शान्त हो गए। बता दें कि किन्नरों पर हाथ उठाना कानूनन अपराध है, लेकिन इसके बाद भी कानून के नियमों को ताख पर रखकर कोतवाल ने किन्नरों के साथ मारपीट की।

 

Related Articles

Back to top button