जल शक्ति विभाग में इस जनपद में चयनित 28 जूनियर इंजीनियरों को जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित जल शक्ति विभाग के 1438 जूनियर इंजीनियर (सिविल) को नियुक्ति पत्र वितरण एवं पद स्थापना के वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होने सभी नवनियुक्तों को धनतेरस व दीपावली पर्व की शुभकामना दिये।

देवरिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित जल शक्ति विभाग के 1438 जूनियर इंजीनियर (सिविल) को नियुक्ति पत्र वितरण एवं पद स्थापना के वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होने सभी नवनियुक्तों को धनतेरस व दीपावली पर्व की शुभकामना दिये। उन्होने सभी से अपेक्षा के साथ कहा कि मेहनत कर अच्छा परिणाम देने का कार्य करेगें। उन्होने कतिपय जनपदों के नवनियुक्त इन इंजीनियरों से संवाद भी किया।

आयोजित इस नियुक्ति वितरण कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में ही एनआईसी में जिलाधिकारी अमित किशोर ने वीडियों कान्फ्रेसिंग में जुडे तथा इस जनपद के नवनियुक्त 28 जलशक्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्हे मिठाई भी खिलाया एवं दीपावली व धनतेरस पर्व की शुभकामनायें भी दिए। उन्होने इस दौरान नवनियुक्त अभियंताओं को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन किये जाने की अपेक्षा की। कहा कि जो भी कार्य सौपे जाये, उसे पूरे लगन से निष्पादित करेगें। उन्होने कहा कि जूनियर इंजीनियर सरकारी सेवा में आकर अपने कार्य दायित्वों को निष्पक्ष, पारदर्शिता, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें, जो भविष्य में आप सभी के लिये बहुत ही उपयोगी होगा।

यह भी पढ़े: यहाँ बन रहे है श्री राम की नगरी में जलने वाले गोबर के दीए, आप भी खरीद सकते है इसे

जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालो में मनीष कुशवाहा, विवेक कुमार कुशवाहा, विनीत कुमार तिवारी, अमूल रतन यादव, आलोक गुप्ता, मणिकेश्वर नाथ रौनिवाल, रामान्द यादव, पंकज कुमार सिंह, शुभम कुमार श्रीवास्तव, उमेश कुमार विश्वर्मा, जितेन्द्र कुमार प्रजापति, अमित वर्मा, अभिमन्यु तिवारी, राजीव विश्वकर्मा, नंद किशोर मोदनवाल, ज्ञानेश्वर कुमार राय, अमरेन्द्र कुमार वरनवाल, अजीत कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह, रवि प्रकाश कलवार, राकेश कुमार यादव, मोहम्मद कलीम सबीरी, अंकुर यादव, आदित्य कुमार शर्मा, संदीप कुमार कुशवाहा, अरविन्द यादव, कन्हैया लाल आदि जल शक्ति विभाग में इस जनपद में नवनियुक्त जूनियर इंजीनियर सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर अभिशासी अभियंता सिचाईं एन के नाडिया, अधिशासी अभियंता दुग्रेश गर्ग एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button