कोरोना को लेकर सजग जिलाधिकारी संजीव सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर, अपर जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जनपद फतेहपुर के संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर – जिला स्पोर्ट्स कॉलेज हॉस्टल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के बिंदु निम्नलिखित रहे-
- इस संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में ऐसे व्यक्ति को रखा जाएगा, तब तक रखा जाएगा जब तक कि उसके कोरोना सैंपल की रिपोर्ट के परिणाम नेगेटिव नहीं आ जाते हैं।
- संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सैंपल लिए जाने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाए।
- साथ ही तैनात किए गए स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सेंटर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में बैनर पोस्टर प्रदर्शित किए जाएं।
- हैंड वाशिंग की सुविधा बढ़ाई जाए
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस सेंटर में भर्ती होने वाले व्यक्ति के लिए भोजन का मीनू तय करेंगे, जिसके अनुसार तहसील सदर में स्थित कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
- सेंटर पर सुरक्षा हेतु पुलिस की तैनाती भी की गई है।
- यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसके परिवार तथा संपर्क में आए हुए व्यक्ति /परिवार को इसी संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भर्ती किया जाएगा।
- निरीक्षण में तीन व्यक्ति जिनका सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया है भर्ती पाए गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :