मोदी सरकार लोगों को देने वाली है ये ‘दिवाली तोहफा ‘…!!

मोदी सरकार की तरफ से लोगों को बड़ा दिवाली का तोहफा मिलने वाला है। कोरोना महामारी की बीच मोदी सरकार लोगों को बड़ा राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है।

मोदी सरकार की तरफ से लोगों को बड़ा दिवाली का तोहफा मिलने वाला है। कोरोना महामारी की बीच मोदी सरकार लोगों को बड़ा राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है। कोरोना महामारी में पटरी से उतर गई अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने के लिए मोदी सरकार करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाली हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसमें राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष अधिकारी गुरुवार को ही इस पैकेज को अंतिम रूप देंगे। इस पैकेज में रोजगार सृजन और परेशान सेक्टर को राहत देने पर जोर हो सकता है।  मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार  इस पैकेज को तैयार करने के लिए इंडस्ट्री चैंबर्स और कॉरपोरेट जगत की राय ली गई है।

ये भी पढ़े – लखनऊ : योगी सरकार ने 12 जिलों में पटाखों के लाइसेंस किए स्थगित

कोरोना का वजह से लोगो को हो रही खासी दिक्कत

सूत्रों ने इस पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि इसका मकसद परेशान सेक्टर को राहत देना होगा।  साथ ही इसमें रोजगार सृजन पर जोर होगा।  गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से देश की इकॉनमी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में करीब 24 फीसदी की गिरावट आयी है. इससे इकोनॉमी को राहत देने के लिए सरकार कई राहत पैकेज का ऐलान कर चुकी है।  लेकिन इन सब राहत पैकेज से अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. हालांकि अर्थव्यवस्था में हाल में कई संकेतक बड़े सकारात्मक रहे, लेकिन उन्हें त्योहारी सीजन के दौरान होने वाली तात्कालिक बढ़त माना जा रहा है। अभी ट्रैवल, ​सर्विस सेक्टर जैसे कई सेक्टर की हालत बहुत खराब है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button