हार मानने को तैयार नही ‘ट्रंप’, तख्तापलट की तैयारी 

विश्व के सबसे ताकतवर देश में हाल ही में हुए चुनावों के नतीजे जरूर सामने आ चुके हैं।

विश्व के सबसे ताकतवर देश में हाल ही में हुए चुनावों के नतीजे जरूर सामने आ चुके हैं। जिसमें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ‘जो बाइडन’ को जीत हासिल हुई है। लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं। इसी बीच उन्होंने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन में भी बदलाव कर दिए हैं। उनके द्वारा किए गए इन बदलावों से राजनैतिक विश्लेषक कई तरह के कयास लगा रहे हैं।

 

हटाए जा रहे पदाधिकारी

ट्रंप सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिकारियों को हटाकर उनके हिमायतियों को इन पदों पर नियुक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को भी हटा दिया गया। अब यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर को दी गई है। इन सब बदलावों से दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा तख्तापलट की कोशिश किए जाने के आसार लगाए जा रहे हैं।

विदेश मंत्री ने कहा-

बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगातार चुनावों में धांधली की बात कही जा रही है। उनकी तरफ से लगातार ट्वीट के माध्यम से बाइडन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मामले में विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने लगभग ट्रंप का समर्थन करते हुए कहा कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा और ट्रंप प्रशासन अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेगा।

तख्तापलट की कोशिश 

वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी मैरी एल ट्रंप ने भी ट्वीट कर तख्तापलट की आशंका जताई है। उन्होंने लिखा कि, ‘बाइडन ने राष्ट्रपति-चुनाव वैध और निर्णायक रूप से जीत है। डोनाल्ड एयर उनके लोग कितना भी झूठ बोलें और बातों को घुमाएं, कुछ भी नहीं बदलेगा। सतर्क रहें – ‘यह एक तख्तापलट का प्रयास है’।

Related Articles

Back to top button