तेजस्वी को सीएम पद ऑफर करेंगे नीतीश कुमार?, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कही ये बात…

बुरी तरह से हारने वाली कांग्रेस के कद्दावर नेता ने नीतीश कुमार को सीएम का पद तेजस्वी को देने की नसीहत दी है.

बिहार चुनाव में एनडीए को मिले पूर्ण बहुमत के बाद सरकार बनाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी ने 74 सीटें जीतने के बाद भी नीतीश को सीएम बनाने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब बुरी तरह से हारने वाली कांग्रेस के कद्दावर नेता ने नीतीश कुमार को सीएम का पद तेजस्वी को देने की नसीहत दी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, नीतीश जी को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए और जदयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मुला बना लें डिप्टी सीएम और जो भी पद उनको ठीक लगे.

एनडीए के सीएम फिर से नीतीश कुमार ही होंगे

वहीं बिहार चुनाव में जीत के बाद राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार पहली बार मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने एनडीए की जीत के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि एनडीए के सीएम फिर से नीतीश कुमार ही होंगे. उन्होंने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के नाम पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. हमारे नेताओं ने पहले ही ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : एनजीटी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ,जानलेवा धुँआ बढ़ा रहा है मुश्किलें

सुशील मोदी ने आगे कहा कि आरजेडी जितना चाहे अपने माता-पिता को छिपा ले, लेकिन बिहार की जनता उनके शासनकाल को नहीं भूल सकती है. चुनाव के वक्त ही उनके परिवार के लोग बिल से बाहर निकल कर आए हैं. बागियों के चुनाव लड़ने पर सुशील मोदी ने कहा कि अगर वह एलजेपी से नहीं लड़ते तो किसी दूसरे दल से जाकर लड़ते. हर चुनाव में ऐसे लोग तैयार हो जाते हैं. बीजेपी और जेडीयू में कोई कंफ्यूजन नहीं है.

बिहार के लोगों ने विकास कार्यों पर वोट किया है

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने विकास कार्यों पर वोट किया है. रोजगार झूठे झांसे में लोग नहीं आए हैं. माले और ओवैसी को बिहार में आरजेडी ने फिर से जिंदा कर दिया है. सुशील मोदी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि हमारे 15 साल के शासनकाल में बिहार एक भी नरसंहार नहीं हुआ है. 2005 से पहले वाले दिन को याद कर बिहार के लोग आज भी सिहर जाते हैं.

Related Articles

Back to top button