लखनऊ : साइकिल पर सवार होकर समीक्षा बैठक करने पहुंचे ‘मंत्री जी’
लखनऊ। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ पहुँच कर समीक्षा बैठक की। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार की सुबह साइकिल से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पहुंचे।
लखनऊ। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ पहुँच कर समीक्षा बैठक की। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार की सुबह साइकिल से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पहुंचे।
ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों की समस्याओं को सुना
यहां उन्होंने लखनऊ क्षेत्र की समीक्षा बैठक की। मंत्री के कार्यालय पहुंचने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी अधिकारी एक सभागार में उपस्थित हुए यहां ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनकी समस्याओं को भी सुना।
ये भी पढ़ें – द यूपी खबर की खास रिपोर्ट : यहाँ लगती है भूतों की अदालत
समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के 75% उपभोक्ता समय पर बिजली का भुगतान नहीं कर पाते हैं। जबकि 25% उपभोक्ता ही बिजली का भुगतान समय पर करते हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्र के 70 फ़ीसदी उपभोक्ता समय पर भुगतान करते हैं और 30 फ़ीसदी उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं।
अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
ऊर्जा मंत्री ने कहा यह जो कमियां हैं इनको सुधारने की हमें जरूरत है क्योंकि बिल भुगतान की संख्या का प्रतिशत और बढ़ाना है ताकि सरकार घाटे में ना चले। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :