एनडीए की शानदार जीत के बाद बोले सुशील मोदी, सीएम के नाम का भी किया ऐलान
चौथी बार बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. वोटों की गिनती में महागठबंधन से कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार एनडीए 125 सीटों का आंकड़ा हासिल करने में कामयाब रहा
चौथी बार बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. वोटों की गिनती में महागठबंधन से कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार एनडीए 125 सीटों का आंकड़ा हासिल करने में कामयाब रहा. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 110 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है.
एनडीए के सीएम फिर से नीतीश कुमार ही होंगे
बिहार चुनाव में जीत के बाद राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार पहली बार मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने एनडीए की जीत के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि एनडीए के सीएम फिर से नीतीश कुमार ही होंगे. उन्होंने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के नाम पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. हमारे नेताओं ने पहले ही ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : एनजीटी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ,जानलेवा धुँआ बढ़ा रहा है मुश्किलें
सुशील मोदी ने आगे कहा कि आरजेडी जितना चाहे अपने माता-पिता को छिपा ले, लेकिन बिहार की जनता उनके शासनकाल को नहीं भूल सकती है. चुनाव के वक्त ही उनके परिवार के लोग बिल से बाहर निकल कर आए हैं. बागियों के चुनाव लड़ने पर सुशील मोदी ने कहा कि अगर वह एलजेपी से नहीं लड़ते तो किसी दूसरे दल से जाकर लड़ते. हर चुनाव में ऐसे लोग तैयार हो जाते हैं. बीजेपी और जेडीयू में कोई कंफ्यूजन नहीं है.
बिहार के लोगों ने विकास कार्यों पर वोट किया है
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने विकास कार्यों पर वोट किया है. रोजगार झूठे झांसे में लोग नहीं आए हैं. माले और ओवैसी को बिहार में आरजेडी ने फिर से जिंदा कर दिया है. सुशील मोदी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि हमारे 15 साल के शासनकाल में बिहार एक भी नरसंहार नहीं हुआ है. 2005 से पहले वाले दिन को याद कर बिहार के लोग आज भी सिहर जाते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :