लखनऊ : आज से शुरू हुआ एमएलसी चुनाव का नामांकन

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में जीत के बाद एमएलसी चुनाव का नामांकन आज से शुरू हो गए हैं। नामांकन के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों का नामांकन कराया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में जीत के बाद एमएलसी चुनाव का नामांकन आज से शुरू हो गए हैं। नामांकन के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों का नामांकन कराया। इतना ही नहीं नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रथ यात्रा भी निकाली। जिसमे बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। 

यात्रा भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय से मंडलायुक्त कार्यालय तक निकाली गयी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और  कानून मंत्री बृजेश पाठक नामांकन कराने पहुँचे। भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार उमेश द्विवेदी एवं अवनीश कुमार है। बीजेपी के मंत्री मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपने दोनों उम्मीदवारों का नामांकन कराएंगे।

एक दिसंबर को चुनाव होने हैं जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे

उत्तर प्रदेश  की 11 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है, जो 12 नवंबर तक जारी रहेगी।  नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच ही किए जाएंगे। छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की विधान परिषद सीटें के लिए एक दिसंबर को चुनाव होने हैं जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : एनजीटी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ,जानलेवा धुँआ बढ़ा रहा है मुश्किलें

गोरखपुर-फैजाबाद खंड से अवधेश कुमार प्रत्याशी बनाए गए हैं

सपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है जबकि बीजेपी ने अपने कैंडिडेट को हरी झंडी दे दी है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम अधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए हैं। सपा ने11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ खंड से राम सिंह राणा, आगरा खंड से डॉक्टर असीम, मेरठ से शमशाद अली, वाराणसी से आशुतोष सिन्हा और इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉक्टर मान सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से उमाशंकर चौधरी पटेल, वाराणसी से लाल बिहारी, बरेली-मुरादाबाद खंड से संजय कुमार मिश्रा, मेरठ से धर्मेंद्र कुमार, आगरा से हेवेन्द्र सिंह चौधरी हऊआ और गोरखपुर-फैजाबाद खंड से अवधेश कुमार प्रत्याशी बनाए गए हैं।

इलाहाबाद झांसी से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा को प्रत्याशी बनाया है

बीजेपी ने विधान परिषद में भी अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की सीटों पर नजर गड़ा दी है। बीजेपी ने स्नातक कोटे की सीटों के लिए लखनऊ से अवनीश सिंह पटेल, वाराणसी से केदारनाथ सिंह, आगरा से मानवेंद्र सिंह, मेरठ से दिनेश गोयल और इलाहाबाद झांसी से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं, शिक्षक कोटे के लिए बीजेपी की ओर से लखनऊ से उमेश द्विवेदी, आगरा से दिनेश वशिष्ठ, मेरठ से श्रीषचंद्र शर्मा और बरेली-मुरादाबाद से हरि सिंह ढिल्लो प्रत्याशी हैं जबकि वाराणसी सीट पर चेतनारायण सिंह को पार्टी समर्थन कर रही है। इसके अलावा गोरखपुर-फैजाबाद से अजय सिंह प्रत्याशी हो सकते हैं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button