हार से बौखलाई कांग्रेस ने आरजेडी पर साधा निशाना, बोली- जान बूझकर तेजस्वी…

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन महागठबंधन के लिए काफी महंगा साबित हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने बिहार में 70 में से सिर्फ 19 सीट ही जीतने में कामयाब हो सकी

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन महागठबंधन के लिए काफी महंगा साबित हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने बिहार में 70 में से सिर्फ 19 सीट ही जीतने में कामयाब हो सकी, जिसका नुकसान पूरे महागठबंधन को उठाना पड़ा है. पूरे महागबंधन में कांग्रेस एक कमजोर कड़ी साबित हुई है.

आरजेडी के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी महागठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस साल 2015 के बराबर भी सीटें हासिल नहीं कर सकी. उस समय कांग्रेस पार्टी ने 41 में से 27 सीटें जीती थीं.

किसको कितनी सीटें?

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74, जेडीयू ने 43, हम 4 और वीआईपी को 4 सीटें मिली हैं. वहीं महागठबंधन की आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 75 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. लेफ्ट 16, अन्य 8, एआईएमआईएम 5, बीएसपी 1, एलजेपी 1, निर्दलीय 1.

देवरिया : पत्नी के साथ छेड़खानी को बर्दाश्त न कर सका पति, गुस्से में कर दिया कुछ ऐसा कि पढ़ कर ‘दहल जायेगा आपका दिल’

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं हार से तिलमिलाई कांग्रेस अब आरजेडी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, महागठबंधन में उनको वही सीटें दी गई जहां पर बीजेपी का वर्चस्व था इसलिए बीजेपी उन 33 सीटों में 32 पर जीत गई. कांग्रेस का कहना है कि, 30-35 ऐसी सीटें थीं जहां पर कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं था.

उपचुनावों में भी करारी हार

वहीं मध्य प्रदेश उपचुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. वहां बीजेपी को 28 में से 19 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस को 9 सीटें मिलीं. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही है. कांग्रेस गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा और तेलंगाना उपचुनावों में कोई भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है.

Related Articles

Back to top button