बिहार में तेजस्वी का गणित बिगाड़ने के बाद ओवैसी का बड़ा ऐलान, मुझे सिर्फ मौत रोक सकती है, वर्ना ….. पढ़ें पूरी खबर 

बिहार चुनाव समाप्त हो जाने और NDA को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद महागठबंधन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भले ही झटका लगा हो।

बिहार चुनाव समाप्त हो जाने और NDA को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद महागठबंधन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भले ही झटका लगा हो। लेकिन AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने बिहार के नतीजे आने बाद अब देश के प्रत्येक राज्य में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने ऐलान किया कि पार्टी अब पश्चिम बंगाल सहित उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।

 

मुझे सिर्फ मौत रोक सकती है…

ओवैसी ने 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों में उतरने और जीत हासिल करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि, ‘असदुद्दीन ओवैसी एक सितारा है।  मुझे जो भी करना होता है, मैं करता हूँ.’। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं पश्चिम बंगाल, यूपी के साथ भारत का हर चुनाव लड़ूंगा। मुझे केवल मौत रोक सकती है। क्या मुझे चुनाव लड़ने से पहले किसी से पूछना होगा ? मैं बेजुबानों के लिए लड़ता हूँ। मुझे अपनी पार्टी के विस्तार करने का पूरा हक है।

बिगाड़ा था तेजस्वी का गणित

बताते चलें कि ओवैसी ने बिहार के सीमांचल में चुनाव प्रचार करते हुए हिन्दू-मुस्लिम रणनीति चली थी। जिसके बाद सीमांचल में तेजस्वी की पार्टी का गणित पूरी तरह फेल हो गया और वह सत्ता से दूर रह गए। इसी के साथ बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM को 5 सीटों पर जीत मिली है। जबकि पिता की विरासत संभाल रहे चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को महज 1 सीट पर ही जीत मिली। किसके बाद ओवैसी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बंगाल में लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने अपने उत्साह को बयां करते हुए अभी से पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में उतरने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, ‘हम बंगाल आ रहे हैं और किसी भी कीमत पर वहां जाएंगे। हम मुर्शिदाबाद, मालदा, दिनाजपुर इलाकों में जाएंगे। क्या अधीर रंजन चौधरी ने वहां के मुस्लिमों का ठेका लिया हुआ है ? बता दें कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पिछले दिनों ओवैसी को वोट कटवा करार दिया था।

Related Articles

Back to top button