लखनऊ : निलंबित DIG की अग्रिम जमानत पर होगी आज सुनवाई
निलंबित DIG की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होगी ।पशुधन घोटाले मामले में DIG अरविंद सेन निलंबित चल रहे।
लखनऊ। निलंबित DIG की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होगी ।पशुधन घोटाले मामले में DIG अरविंद सेन निलंबित चल रहे। इंदौर के व्यापारी मंजीत सिंह भटिया उर्फ रिंकू ने 10 अभियुक्तों के खिलाफ हज़रतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया था । पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर जालसाजी कर 9 करोड़ 72 लाख रुपये ऐंठे गए थे।
याचिका पर मंगलवार को जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने सुनवाई की
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पशुपालन विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले में निलंबित डीआइजी अरविंद सेन की याचिका पर अगली सुनवाई बुधवार को होगी। याचिका पर मंगलवार को जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने सुनवाई की।
ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : एनजीटी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ,जानलेवा धुँआ बढ़ा रहा है मुश्किलें
याची के अधिवक्ता संतोष कुमार यादव ‘वारसी’ ने बताया कि मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता मंजीत भाटिया उर्फ रिंकू के अधिवक्ता पेश हुए। वहीं, राज्य सरकार की तरफ से पेश अधिवक्ता ने भी मामले में निर्देश प्राप्त करने के लिए समय की मांग की। जिस पर कोर्ट ने मामले को पुन: बुधवार को सूची बद्ध करने के आदेश दिए।
देवरिया : पत्नी के साथ छेड़खानी को बर्दाश्त न कर सका पति, गुस्से में कर दिया कुछ ऐसा कि पढ़ कर ‘दहल जायेगा आपका दिल’
9 करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है
उल्लेखनीय है कि इंदौर के व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया उर्फ रिंकू ने पशुपालन विभाग में घोटाले की एफआइआर दर्ज करवाई थी। मामले में 10 अभियुक्तों को नामजद करते हुए कूटरचित दस्तोवजों व फर्जी नाम से गेहूं, आटा, शक्कर व दाल आदि की सप्लाई का ठेका दिलवाने के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :