बीजेपी की ‘बी टीम’ कही जाने वाली ओवैसी की पार्टी ने रच दिया इतिहास, बन सकते हैं किंगमेकर !

बिहार चुनाव के परिणाम अब दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने कमाल कर दिया है.

बिहार चुनाव के परिणाम अब दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने कमाल कर दिया है. ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में 5 सीटों पर जीत हासिल की है. बिहार में अब तक के चुनावों में ओवैसी की पार्टी का यह शानदार प्रदर्शन है. वहीं, जिस हिसाब से नतीजे आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि ओवैसी के पास सत्ता की चाभी हो सकती है.

सीमांचल मुस्लिम बहुल इलाका

ओवैसी की पार्टी ने यह कमाल सीमांचल की सीटों पर किया है. सीमांचल मुस्लिम बहुल इलाका है. ऐसे में ओवैसी ने उस इलाके में सेंधमारी कर यह साफ कर दिया है कि मुस्लिमों ने उन्हें अपना नेता मान लिया है. अभी तक इन सीटों से कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार जीतते रहे हैं, लेकिन ओवैसी ने 5 सीट जीत कर महागठबंधन को कड़ा जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें- जानें, 2015 के बिहार चुनावों में किसे मिली थीं कितनी सीटें, किसने किसका दिया था साथ ?

इन सीटों पर हासिल की है जीत

एमआईएमआईएम ने अमौर, जोकीहाट, कोचाधामन, बहादुरगंज और एक सीट है. इससे साफ है कि सीमांचल के मुस्लिमों में ओवैसी को जमकर वोट किया है. अभी बिहार में ओवैसी की पार्टी के पास सिर्फ एक सीट थी. लेकिन इस चुनाव में उनकी पार्टी ने दमदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही ओवैसी के गठबंधन में शामिल बीएसपी ने भी एक सीट पर जीत हासिल की है.

Related Articles

Back to top button