यूपी उपचुनाव: बीजेपी की संगीता चौहान ने दर्ज की शानदार जीत
अमरोहा जनपद के विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता चौहान ने जीत का परचम है। उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताया साथ ही योगी और मोदी सरकार की एक जीत करार दिया।
अमरोहा जनपद के विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता चौहान ने जीत का परचम है। उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताया साथ ही योगी और मोदी सरकार की एक जीत करार दिया।
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात में हुए उपचुनाव को लेकर सुबह से चल रही मतगणना में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगीता चौहान 15169 वोट पा कर विजय हुई।
यह भी पढ़े: लखनऊ- भाजपा राज में किसानों, नौजवानों को सबसे ज्यादा परेशनियां उठानी पड़ रही- अखिलेश यादव
नवनिर्वाचित विधायक संगीता चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी यह जीत स्व: कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के कार्यो की जीत है साथ ही उनकी जीत क्षेत्र की जनता की जीत है। संगीता चौहान ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए कार्यो को जनता ने वोट दिया है।
भारतीय जनता पार्टी से लगातार मुकाबले में रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जावेद आब्दी ने हारने के बाद ईवीएम मशीन में गड़बड़ी और जिला प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सत्ता के दबाव में कार्य करते हुए उनको हरवाने का काम किया है।
अमरोहा से भारतीय जनता पार्टी की संगीता चौहान ने जीता उप चुनाव
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हरा कर की जीत हासिल
संगीता चौहान ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया
नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई विधायक
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :