जौनपुर- मल्हनी उपचुनाव में सपा ने निर्दलीय उम्मीदवार को हराते हुए जीत किया दर्ज

जौनपुर मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना समाप्त हो चुकी है ऐसे में मल्हनी की जनता ने एक बार पुनः समाजवादी की पारंपरिक सीट को सपा उम्मीदवार लकी यादव की झोली में डाल दिया है।

जौनपुर मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना समाप्त हो चुकी है ऐसे में मल्हनी की जनता ने एक बार पुनः समाजवादी की पारंपरिक सीट को सपा उम्मीदवार लकी यादव की झोली में डाल दिया है।

हालांकि इस सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के तमाम कद्दावर नेता और यहां तक कि मुख्यमंत्री भी दौरा कर इस सीट को अपनी झोली में डालने की जनता से मांग कर चुके थे। लेकिन जनता ने एक बार फिर अपने सपा प्रत्याशी लकी यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें ताज पहनाया है।

यह भी पढ़े: बिहार चुनाव परिणाम: नीतीश नहीं, बीजेपी का होगा मुख्यमंत्री, इस नेता ने दिए संकेत !

सुबह से हो रही मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी के लकी यादव और निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे लेकिन देर शाम आते आते समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज करते हुए मल्हनी का ताज अपने नाम कर लिया। मल्हनी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी लकी यादव ने निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह को 4604 वोट के अंतर से हराया। लकी को 73384 वोट मिले जबकि निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह को 68780 वोट मिले।

दीपक श्रीवास्तव 

Related Articles

Back to top button