यूपी उपचुनाव: मल्हनी सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा बरकरार, लकी यादव हुए विजयी
यूपी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की पारंपरिक सीट जौनपुर की मल्हनी विधानसभा जिस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं उस पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव ने 4500 से अधिक मतों से जीत हासिल कर मल्हनी विधासनसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का परचम लहरा दिया है.
यूपी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की पारंपरिक सीट जौनपुर की मल्हनी विधानसभा जिस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं उस पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव ने 4583 से अधिक मतों से जीत हासिल कर मल्हनी विधासनसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का परचम लहरा दिया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के देहांत के बाद यह सीट खाली हुई थी
मल्हनी विधानसभा सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के देहांत के बाद यह सीट खाली हुई थी. इसी सीट पर पारसनाथ यादव के बड़े बेटे लकी यादव पर समाजवादी पार्टी ने अपना विश्वास जताया औऱ उपचुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया. समाजवादजी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी ने मनोज सिंह, बसपा ने जय प्रकाश, कांग्रेस ने डॉ राकेश मिश्र निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह के अलावा कई प्रत्याशी अपने भाग्य को अजमाया था.
ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी
लेकिन मल्हनी विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लकी यादव के मध्य शुरुआती दौर के मतगणना में कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन 16वें चरण के बाद लकी यादव ने जो बढ़त बनाई वह जीत में हासिल हुई और लकी यादव 45 सौ से अधिक मतों से विजयी घोषित हुए.
उत्तर प्रदेश में हुए सात विधानसभा उपचुनाव में यही एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में थी औऱ उपचुनाव के परिणाम के बाद सपा अपनी पारंपरिक सीट पर कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :