#BiharElectionResults : RJD प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी की हुई हार
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। RJD के अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। RJD प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं। जबकि दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा सीट का भी परिणाम आ गया है। केवटी में भाजपा प्रत्याशी मुरारी मोहन झा 4890 वोट से जीत चुके हैं।
तीन चरणों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है। रुझानों में अब बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। आपको बता दें कि अभी तक तीन सीट के नतीजे सामने आए हैं। उनमें से दो पर एनडीए और एक पर आरजेडी को जीत मिली है। लोगों ने मोदी-नीतीश की डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा किया। महागठबंधन ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि दोनों के बीच सीटें का अंतर काफी कम है।
#BiharElectionResults : आज खुलेगा दिग्गजों की किस्मत का पिटारा, अबकी बार “तेजस्वी” सरकार या “नितीश” दुबारा!!!
ये प्रत्याशी चल रहे हैं आगे
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह 2063 मतों से विजयी। भाजपा के रामाधार सिंह को हराया। दूसरी बार औरंगाबाद से विधायक बने आनंद शंकर। गोपालगंज विधानसभा से 24वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह को कुल 55,565 वोट। साधु यादव को 28,685 वोट मिले। कांग्रेस के आसिफ गफूर को मिला 22,844 वोट। 26,880 वोट से सुभाष सिंह आगे है. वहीं बैकुंठपुर में 21 राउंड की गिनती सम्पन्न। राजद के प्रेमशंकर राय 6000 से ज्यादा मतो से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी से आगे है।
जबकि भोरे में जदयू के सुनील कुमार आगे। सुनील कुमार को मिले 31925 वोट। महागठबंधन के माले प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को मिले 26027 वोट। जदयू प्रत्याशी 5898 वोट से आगे चल रहे है। वही दरभंगा से बीजेपी के संजय सरावगी लगभग 10 हजार मतों से चुनाव जीते। राजद के अमरनाथ गामी चुनाव हार चुके हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :