तो क्या सेना खाली कराएगी ट्रंप से व्हाइट हाउस ? 

अमेरिका में मतगणना भले ही समाप्त हो गई हो लेकिन विवाद अभी समाप्त नही हुआ है।

अमेरिका में मतगणना भले ही समाप्त हो गई हो लेकिन विवाद अभी समाप्त नही हुआ है। रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी भी अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस छोड़ने से साफ इंकार कर दिया है। जिसके बाद राजनीतिक विशेषज्ञ इसे कड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं। हालांकि अमेरिका के 244 वर्ष के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुनाव हारने के बाद किसी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस छोड़ने से मना कर दिया हो।

 

ट्रंप ने लगाया आरोप 

बताते चलें 7 नवंबर को जीत की खबरें आने के थोड़ी देर बाद ही ट्रंप कैंपेन की तरफ से एक बयान जारी किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘चुनाव अभी खत्म नहीं हुआ है’। उसमें आगे कहा कि, ‘हम सभी जानते हैं कि जो बाइडन खुद को गलत तरीके से विजेता के रूप में पेश करने की जल्दी में हैं। उनके मीडिया के सहयोगी उनकी मदद क्यों कर रहे हैं ? वे नहीं चाहते कि सच सामने आए।

बाइडन संभाल लेंगे पदभार

इतना ही नहीं कैंपेन की तरफ से बाइडन पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए गए। बता दें बाइडन 270 से अधिक एलेक्टोरल कॉलेज के वोट जीते हैं। जिसके बाद उन्हें राष्ट्रपति बनने का अधिकार मिल जाता है। इसके उलट ट्रंप जो भी आरोप लगा रहे हैं। उनसे जुड़े कोई भी साक्ष्य वह प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं। अब यदि कोर्ट उन्हें आरोपों को साबित करने का मौका देती है, तो ही उनके पास कोई गुंजाईस है। अथवा 20 जनवरी को बाइडन राष्ट्रपति का कार्यभार संभाल लेंगे।

तो क्या सेना का होगा इस्तेमाल

गौरतलब है कि ट्रंप के व्हाइट हाउस न छोड़ेने की आशंकाओं के चलते बीती 11 जून को एक टीवी साक्षात्कार में पूछा गया था कि, यदि ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने से मना कर देते हैं तो क्या होगा ? जिसके जवाब में बाइडन ने कहा था कि, उन्हें भरोसा है कि यदि ऐसी स्थिति पैदा होती है तो सेना ये सुनिश्चित करेगी कि वो राष्ट्रपति न रहें और व्हाइट हाउस से बाहर निकाल दिया जाए।

Related Articles

Back to top button