समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने जनपद आज़मगढ़ के लिए राहत आपदा कोष में जमा कराई धनराशि

The UP Khabar

आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. ऐसे समय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओ ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर अपने आप को पूरी तरह से प्रदेश की जनता के लिए समर्पित है. फिर चाहे वो तन, धन और मन से ही क्यों न हो पूरी तरह से जनता की सेवा में रम गए हैं.

आज समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने जनपद के ग्रामीण अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टिनगंज को दवा मास्क सेनिटाइजर जनता को उपलब्ध कराने के लिये दो लाख रूपये जिलाधिकारी आज़मगढ़ के माध्यम से राहत आपदा कोष में जमा कराये। जिसकी जानकारी शिव प्रकाश विश्वकर्मा ने दी।

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में स्थित समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, विधायक, एम एल सी और पूर्व मंत्री आर्थिक सहायता प्रदान कर चुके हैं.  समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इस लॉक डाउन के दौरान जनता की सेवा करने में लगा हुआ है. जिसको आप शहर की गलियों, चौराहों और हाईवे पर देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button