पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से माँगे उनके 9 मिनट
दिल्ली : आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नौ बजे देशवासियों के लिए एक वीडियो सन्देश जारी किया।
मेरे प्यारे देशवासियों,
कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव, दोनों का परिचय दिया है, वो अभूतपूर्व है. आपने जिस प्रकार, 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं:
साथियों,
आज जब देश के करोड़ों लोग घरों में हैं, तब किसी को भी लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा। कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी लड़ाई को, वो अकेले कैसे लड़ पाएंगे. ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है.
हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए ये साक्षात्कार, हमें मनोबल देता है, लक्ष्य देता है, उसकी प्राप्ति के लिए ऊर्जा देता है, हमारा मार्ग और स्पष्ट करता है।
साथियों,
कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है: इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है. इसके लिए मैं आपसे 5 अप्रैल दिन रविवार को रात 9 बजे आपके 9 मिनट माँगता हूँ.
इस दिन आपको अपने घरों की सारी लाइटें बंद कर देनी हैं और अपने घर के दरवाजे पर या बालकनी पर मोमबत्ती, दिया या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलानी है. जिससे यह प्रतीत हो कि 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है और वह कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में अकेला नहीं है.
5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी लोग अपने घर की 9 मिनट लाइट बंद कर दिया टार्च मोमबत्ती अपने घर पर जलाएं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोरोना भगाने का जनता से आवाहन किया गया है ।हम सभी को एक होकर 5 अप्रैल को पूरे देश मे एक साथ रात में 9 बजे 9 मिनट के लिये सभी प्रकाश फैलाने का कार्य करेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :