झाँसी: जीआरपी पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर किया ये बड़ा खुलासा
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अरविन्द कुमार सरोज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जब रेलवे स्टेशन पर गस्त अभियान पर चेकिंग अभियान चला रहे थे ।
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अरविन्द कुमार सरोज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जब रेलवे स्टेशन पर गस्त अभियान पर चेकिंग अभियान चला रहे थे । तभी उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन के आसपास तीन व्यक्ति चोरी का सामान लिये हुए आने जाने राहगीरों को बेचने की फिराक में है तथा फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर उसके आसपास के क्षेत्र में अपना जाल बिछाया और पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात कर दिया तथा कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में इधर से उधर जांच करते हुए घूमने लगे। तभी पुलिस को निर्माणधीन रेलवे भवन बुकिंग विन्डो के पास एक संदिग्ध व्यक्ति इधर से उधर टहल ता हुआ दिखाई दिया जब उन्होंने उसे रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे दबोच लिया । पुलिस ने जब सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम आशीष गुप्ता उर्फ मांझा उम्र 28 वर्ष पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला निकट लखन चौराहा, थाना कोलगवां जिला सतना म.प्र बताया।
यह भी पढ़े: बीजेपी नेता का दावा- बिहार में फिर बनने जा रही है एनडीए की सरकार, ये होंगे सीएम…
पुलिस ने जब और सख्ती से पूछताछ की और उसके दो अन्य साथियों के बारे में पूछा तो उसकी निशानदेही पर उसके साथी मनोज गोस्वामी उम्र 28 वर्ष पुत्र छोटेलाल गोस्वामी निवासी ग्राम सोहावल थाना सिविल लाईन सतना व अतुल जोशी उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र राजाभईया जोशी निवासी ग्राम मरूहा थाना रामपुर जिला सतना म.प्र. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त चोरो के पास से नगद रूपया 26400/-, 16 अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी एक जोङी चांदी की पायल, एक जोङी सोने की झुमकी, चैन के तीन टुकङे सोने के, दो अंगूठी चांदी की , एक फ्रिज में डालने वाला गैस का डिब्बा 450 ग्राम व एक एसवीआई एटीएम डेबिट कार्ड रसीद, कुल बरामदगी मूल्य लगभग 5,50,000/- रूपये आदि बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान तीनों शातिर अभियुक्तों ने बताया कि वह झांसी से गुजरने वाली ट्रेनों पर चढते थे तथा सोते हुए यात्रियों का पर्स चोरी कर या छीनकर के ट्रेन की रफ्तार कम होते ही कूद कर भाग जाते थे पर्स से पैसे रूपया जेवर निकालकर पर्स को फेक देते थे। इन अभियुक्तों से थाना जी0आर0पी0 ललितपुर व थाना जी0आर0पी0 झांसी में पंजीकृत कई अभियोंगों से सम्बंधित जेवर, मोबाइल, नगदी रूपया बरामद हुआ है । गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्त अत्यन्त शातिर किस्म के अभ्यस्त गिरोहबन्ध अपराधी है जो काफी समय से अपने भौतिक व आर्थिक लाभ के लिये ट्रेनों स्टेशनों में यात्रियों का सामान चोरी कर रहे है । इनके जेल जाने से ट्रेन चोरी व लूट की घटनाओं में अंकुश लगेगा । इन अपराधियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे उ0प्र0 व म0प्र0 के थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है। बताया गया है कि आशीष गुप्ता उर्फ मांझा पर 58 आपराधिक मामले अभियुक्त मनोज गोस्वामी पर 20 और अतुल जोशी पर 12 आपराधिक मामले दर्ज है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :