अवैध वसूली पर चला एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव का हंटर, दो पुलिसकर्मियों को तत्काल किया सस्पेंड

बागपत : आज पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में भी पुलिस लॉक डाउन सख्ती से पालन करवा रही है. बागपत पुलिस प्रशासन एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव के नेतृत्व में जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव और उनकी टीम ज़ीरों टोरेलेंस पर काम कर रही है.

भ्रष्टाचार पर सख्त एसपी बागपत :-

एसपी बागपत ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है. जगह जगह हम लोगों ने नाके स्थापित कर रखे हैं. हमारे ज़िले में करीब 11 नाके चल रहे हैं. उसमें से खेकड़ा थाना क्षेत्र में एक डुंडा हेड़ा का नाका है. हमारे संज्ञान में ये आया था कि चौकी पर नियुक्त पुलिसकर्मी देर रात्रि को दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोक कर उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लिया गया और मेरे द्वारा गोपनीय तरीके से इसकी जाँच कराई गयी. जाँच में ये मामला सही पाया गया. इसमें दो सिपाही हेमंत और बबलू निश्चित रूप से वहां पर वसूली कर रहे थे. वहां पर मौजूद एक हेड कांस्टिबल, एक दरोगा और चौकी प्रभारी की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी है.

फिलहाल तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को सस्पेंड किया जा रहा है और बाकी तीन लोगों को लाइन हाज़िर कर उनकी जांच करायी जा रही है जैसे ही उसमे कोई ठोस साबुत मिलेगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button