पाकिस्तान पर फिर उमड़ा ‘महबूबा का प्यार’, मोदी सरकार पर बोला हमला
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफदारी की है. महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब सीमा विवाद को लेकर सरकार चीन से बातचीत कर सकती है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफदारी की है. महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब सीमा विवाद को लेकर सरकार चीन से बातचीत कर सकती है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं. आखिर मोदी सरकार दोहरा रवैया क्यों अपना रही है? महबूबा ने कहा कि, सरकार चीन से बातचीत करती है जबकि उसने हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया. उन्होंने कहा कि, कश्मीर समस्या का हल निकालने के लिए पाकिस्तान से बात क्यों नहीं हो सकती है?
अनुच्छेद-370 और 35-ए की बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष
महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद-370 और 35-ए की बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने की बात को दोहराते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की डायरी से पन्ना लेकर हमें पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने चाहिए. कारगिल और संसद पर हमले के बावजूद वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया था.
पाकिस्तान के संबंध सुधरने से सीमा पर गोलीबारी रूकेगी
पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर देते हुए महबूबा ने यह भी कहा कि सियालकोट, मीरपुर कोटली समेत अन्य रास्ते खोल दिए जाने चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पाकिस्तान के साथ अमन, दोस्ती पर जोर दिया था. पाकिस्तान के संबंध सुधरने से सीमा पर गोलीबारी रूकेगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. महबूबा ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
बजरी, रेत निकाल कर अपनी आजीविका चला रहे लोेग
महबूबा ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू के लोग भी परेशान है. स्थानीय लोग बजरी, रेत निकाल कर अपनी आजीविका चला रहे थे. अब बजरी व रेत निकालने का काम भी बाहरी राज्यों के लोगों को दे दिया गया है. हमने जम्मू में समाज के विभिन्न वर्गों से बातचीत की. जम्मू में कारोबार पूरी तरह से ठप्प है. रोजगार मिल नहीं रहा है. इंडस्ट्री नहीं चल रही है. भाजपा की तरफ से सब्ज बाग दिखाए गए. अब जम्मू के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. महाराजा हरि सिंह ने अनुच्छेद 370 लगाया गया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :