तो इस वजह से विराट कोहली बीच में छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया दौरा, BCCI को पत्र लिख बताई ये वजह
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 11 नवंबर को रवाना होने वाली है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दौरे को बीच में छोड़ सकते हैं। वे जनवरी में पिता बनने वाले हैं। ऐसे में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट से हट सकते हैं। वहीं, चोट के चलते टीम में सिलेक्ट नहीं हुए रोहित शर्मा को बीसीसीआई भारतीय टीम के साथ दौरे पर भेज सकती है।
बहरहाल, टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कप्तान कोहली इस दौरे पर खेले जाने वाले 4 टेस्ट की सीरीज में से सिर्फ एक टेस्ट ही खेलेंगे. बाकी 3 टेस्ट में वो निजी वजहों से शिरकत करते नहीं दिखेंगे. दरअसल, विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी की शुरुआत में बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं और ऐसे वक्त में भारतीय कप्तान पूरा टाइम अपनी फैमिली को देना चाहते हैं.
कोहली ने इसे लेकर BCCI को खत्त भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो पहले टेस्ट के बाद सीरीज के बाकी 3 टेस्ट के लिए उपलब्ध नही रह सकते हैं. BCCI सूत्रों ने बताया कि विराट ने अपने खत्त में लिखा है कि वो निजी वजहों से टेस्ट सीरीज के 3 मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. ”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :