दिवाली से पहले शेयर बाजार में देखने को मिली जोरदार बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी का हुआ ये हाल
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई से ऊपर दिख रहे हैं। 200 सत्रों को बाद निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई छुआ है। सुबह 09:05 बजे फिलहाल सेंसेक्स 584.09 यानी 1.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,477.15 के स्तर पर दिख रहा है.
दिग्गज शेयरों में शानदार रैली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयरों में तेजी है। ICICI बैंक, इंफोसिस, HCLटेक, एचयूएल, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स आज के टॉप पर चल रहे हैं। आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी चल रही है।
निफ्टी के सभी प्रमुख 11 इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब तेजी है। आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी के तेजी है।
जानकारी के अनुसार भारतीय शेयर मार्केट में निवेश और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने, अगले 5 साल में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है। राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि भारत दुनिया का फार्मा किंग बनेगा। भारत में निवेश नहीं आने की कोई वजह नहीं है। आगे मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की ग्रोथ भी बढ़ सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :