परिणाम आने से पहले ही मुख्यमंत्री बने तेजस्वी, बधाई देने वालों का लगा तांता !

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का आज 31वां जन्मदिन है. इस मौके पर तेजस्वी यादव के जन्मदिन को पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं और उन्हें बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का आज 31वां जन्मदिन है. इस मौके पर तेजस्वी यादव के जन्मदिन को पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं और उन्हें बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है. तेजस्वी यादव के लिए ये जन्मदिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल ने बिहार की सत्ता की बागडोर उनके हाथों में सौंप दी है. कार्यकर्ता इतने उत्साहित हैं कि, पहले से ही उन्हें बिहार का सीएम मान बैठे हैं. पटना शहर से लेकर पूरे बिहार में तेजस्वी यादव के पोस्टर और होर्डिंग लग गई हैं जिसमें उन्हे सीएम बताया गया है.बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के परिणामों के रुझान 10 नवंबर की सुबह नौ बजे से आने लगेंगे.

पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर

पटना की सड़कों पर कुछ इसी तरह के पोस्टर लगे हुए हैं जिनपर लिखा है- बिहार के होने वाले युवा मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तो उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इन पोस्टरों में राबड़ी देवी और लालू यादव की तस्वीर भी है.

राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनेंगे तेजस्वी!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल के आंकड़े अगर नतीजों में तब्दील होते हैं तो तेजस्वी को बर्थडे का यादगार, शानदार और ऐतिहासिक तोहफा मिलेगा. बता दें कि तेजस्वी अगर बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो फिर वे अबतक किसी भी राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनकर देश में इतिहास बनाएंगे. 9 नवंबर, 1989 को जन्में तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो जाएंगे.

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

एग्जिट पोल के मुताबिक तेजस्वी अगर सीएम बनते हैं तो वे पूरे देश में किसी भी राज्य के सबसे कम उम्र 31 साल के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. हालांकि, इससे पहले एमओएच फारुक 29 साल की उम्र में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश है. इससे पहले 1968 में बिहार में मुख्यमंत्री बने सतीश प्रसाद सिंह 32 साल की उम्र में सीएम बने थे. ऐसे में 31 साल की उम्र में सीएम बन तेजस्वी इतिहास रचेंगे.

Related Articles

Back to top button