वाराणसी : छोटे से किसान परिवार में जन्मे राधेश्याम यादव ( RS Yadav) बनाये गए एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, ARTO के पद पर भी रहते हुए किये कई बड़े काम

वाराणसी एथलेटिक्स एसोसिएशन की सोमवार को बैठक संपन्न हुई। 4 साल बाद की गयी नई कार्यकारणी का गठन में राधेश्याम यादव को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। 

वाराणसी एथलेटिक्स एसोसिएशन की रविवार को बैठक संपन्न हुई। 4 साल बाद की गयी नई कार्यकारणी का गठन में राधेश्याम यादव ( RS Yadav) को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। 

बैठक में सुभाष यादव को वरिष्ठ सहायक अध्यक्ष चुने गए। साथ ही रमेश यादव को सचिव चुना गया। जबकि संयुक्त सचिव जनक राय बनाए गए। कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चुने गए। जबकि एसोसिएशन के सदस्य के रूप में प्रेम शंकर सिंह, राजेश सिंह, पूनम सिंह, रानी यादव और राम अवध यादव को चयनित किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ऊर्जावान तरीके से एसोसिएशन काम करेगी।  बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए गए। बैठक में संदीप कुमार सिंह, संजय कुमार मांझी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव शम्स तबरेज मौजूद रहे।

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

बता दें कि राधेश्याम यादव ( RS Yadav) का जन्म सहजनवां के तिवरान गांव में हुआ था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा डुमरी में हुई। राधेश्याम यादव ( RS Yadav) ने  1977 में वैदिक धर्म इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और 1979 में मुरारी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट किया। इसके बाद राधेश्याम यादव ( RS Yadav) ने  गोरखपुर से पॉलीटेक्निक किया। ARTO के पद पर रहते हुए भी इन्होने कई महत्वपूर्ण काम किये।

ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी

मध्यम किसान परिवार में हुआ था आर एस यादव का जन्म :-

राधेश्याम यादव ( RS Yadav) के पिता फौजदार यादव मध्यम किसान थे। एक गरीब किसान परिवार में जन्मे आर एस यादव ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया। आर एस यादव अपने माता पिता की इकलौती पुत्र संतान थे. तो वहीँ इन्होने अपने माता-पिता के साथ-साथ अपनी जन्मभूमि गोरखपुर और कर्मभूमि बनारस का भी नाम रौशन किया है. इनके नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से बनारस एथेलिटिक में बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं.

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button