जानें, पीएम मोदी ने क्यों कहा ‘मेरे भी संस्कार बने रहने दीजिए’?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली का तोहफा दिया। पीएम मोदी ने करीब 700 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली का तोहफा दिया। पीएम मोदी ने करीब 700 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कहा कि काशी में जो भी हो रहा है वो बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है। अब काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है।

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमी विपिन अग्रवाल, संपूर्णानंद स्टेडियम में बास्केट बाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह और पक्के महाल में काल भैरव के पास गृहिणी नीलिमा मेहता से बातचीत की। इस दौरान कार्यक्रम का प्रसारण दशाश्वमेघ घाट, शूलटंकेश्वर, टीएफसी, सर्किट हाउस, एयरपोर्ट परिसर और कमिश्‍नरी में किया गया।

प्रशांति सिंह ने स्टेडियम में चेंजिंग रूम बनाए जाने पर पीएम को धन्यवाद दिया। उन्होंने पीएम से नेंसनल सेंटर एक्सलिनेट खोले जाने की मांग की। खेलो इंडिया के तहत पीएम ने आस्वाशन दिया इस पर अधिकारियों से विचार करेंगे। PM ने कहा कि मैं हमेसा खेल जगत से जुड़ा रहा हूं और हमेशा सुझाव मांगता हूं।

पीएम ने गृहिणी नीलिमा से बात की। पीएम ने नीलिमा जी कहा तो नीलिमा ने कहा कि आप से निवेदन है कि नीलिमा जी न कहे। पीएम ने कहा कि मेरे भी संस्कार बने रहने दीजिए।

ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button