साक्षी महाराज ने कहा- दिवाली पर तबतक बंद नहीं होंगे पटाखे, जबतक मुस्लिम…

साक्षी महाराज का विवादों से गहरा नाता रहा है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने विवादित ऐसे विवादित बयान दिए हैं. इससे पहले का इतिहास भी विवादित बयानों से भरा हुआ है.

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दिवाली पर पटाखों के बैन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि, जिस साल से बकरे के बगैर बकरीद मनेगी, उसी साल से पटाखों के बगैर दिवाली मनेगी. साक्षी महराज ने ये बयान फेसबुक पर पोस्ट किया है. साक्षी महाराज का विवादों से गहरा नाता रहा है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने विवादित ऐसे विवादित बयान दिए हैं. इससे पहले का इतिहास भी विवादित बयानों से भरा हुआ है.

उन्होंने कहा कि यदि देश मे बिन बकरा मने बकरीद तो दीपावली पर भी पटाखे नहीं छूटेंगे. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस पोस्ट को खूब शेयर कर रहे हैं.

कब्रिस्तान और श्मशान पर विवादित बयान

सांसद साक्षी महाराज ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अनुपात के हिसाब से कब्रिस्तान और शमशान होना चाहिए. ‘ उन्होंने पूछा कि ये घोर अन्याय नहीं है क्या? साक्षी महाराज ने ये भी कहा कि हमारे धैर्य और शालीनता की परीक्षा न ली जाए.

जनसख्या नियंत्रण पर बयान

उन्होंने कहा कि चार बीवी और चालीस बच्चों के दिन अब लदने वाले हैं. अब हम दो और हमारे दो और सबके दो बच्चों वाली बात लागू होने का समय आ गया है.

होम आइसोलेशन में हैं साक्षी महाराज

इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण वह दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं. इसी दौरान फेसबुक पर उन्होंने प्रदूषण को लेकर बकरीद तथा दिवाली की तुलना कर दी. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर पटाखों को लेकर प्रदूषण होने को लेकर लोगों से ज्यादा ज्ञान नहीं देने को कहा है.

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

गौरतलब है कि उन्नाव सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. इसकी गिनती भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में की जाती है.

 

Related Articles

Back to top button